दीपावली की रौनक: कल मंगल पुष्य बाजार में लाएगा बहार, 455 टू व फोर व्हीलर बुक

[ad_1]

मंदसौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

दीपावली के लिए शहर के बाजार सज गए हैं। रविवार को अवकाश के बाद भी बाजार में दीपावली की रौनक दिखाई दी। कालिदास मार्ग पर 100 फीट का रोड होने के बाद भी जाम जैसी स्थिति बनी रही। मंगलवार को खरीदारी का मंगल पुष्य महायोग रहेगा। इसके बाद धनतेरस और दीपावली आ रहे हैं। ऐसे में इस सप्ताह बाजार में जमकर कारोबार होगा। पुष्य नक्षत्र और आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को देखते हुए ऑटो मोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, सराफा बाजार, कपड़ा बाजार सहित सभी बाजार ग्राहकों के लिए तैयार हैं। चूंकि कोरोना संक्रमण का असर खत्म हो गया है।

ऐसे में ज्यादा कारोबार बाजार में होगा। स्थिति यह है कि मंगलवार के लिए रतलाम में 450 और मंदसौर में 455 वाहन बुक हो चुके हैं। इस बार 2 दिन पुष्य नक्षत्र देखने को मिल रहा है। 18 अक्टूबर को संपूर्ण दिन और सम्पूर्ण रात्रि तक पुष्य नक्षत्र रहेगा व अगले दिन 19 को सूर्योदय के उपरांत सुबह 8.02 बजे तक रहेगा।

कल के लिए 105 फोर व्हीलर और 350 टू व्हीलर बुक
पुष्य नक्षत्र पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम रहने वाला है। लोगों ने वाहनों की बुकिंग पहले से करा ली है। 105 फोर व्हीलर और 350 टू व्हीलर बुक हैं। कारोबारी त्रिलोक नारंग ने बताया कि पिछले साल भी लोग कोरोना से उबर ही रहे थे, इस बार स्थिति अच्छी बनी है। लोग खरीदी में रुचि दिखा रहे हैं। इस बार कुछ मॉडल को छोड़कर बाकी सभी की अच्छी बुकिंग आ रही है।

फ्रीज, एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन की ज्यादा रहेगी मांग
इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदी में भी लोग दिलचस्पी ले रहे हैं। इलेक्ट्रानिक सामान के विक्रेता सिद्धार्थ नाहटा ने बताया कि कल पुष्य नक्षत्र है। इसके बाद से बाजार में जोरदार ग्राहकी रहेगी। इस दिन खरीदारी का मंगल महायोग है। इसके बाद से बाजार में जोरदार खरीदारी होती है। इससे फ्रीज, एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम की अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

पुष्य नक्षत्र और धनतेरस पर सोना- चांदी में होगा सबसे ज्यादा कारोबार

पुष्य नक्षत्र और धनतेरस सराफा बाजार के लिए बड़े त्योहार हैं। इस दिन सोने और चांदी की जोरदार खरीदी होती है। पूरा सराफा बाजार ग्राहकों के स्वागत काे तैयार है। व्यापारियों ने दुकानें सजा ली हैं। सराफा व्यापारी राकेश जैन, सुनिल तलेरा ने बताया पुष्य नक्षत्र को अच्छी ग्राहकी होगी। इसके बाद से लगातार खरीदारी के मुहूर्त हैं। चूंकि काेराेना पूरी तरह खत्म हो गया है। इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा कारोबार की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button