National

चलते ऑटाे में प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, आरोपी प्रेमी ने खुद पर भी किया वार

मुंबई में एक प्रेमी ने चलती ऑटो रिक्शा में अपनी 30 वर्षीय प्रेमिका की गला रेतकर हत्या कर दी है. आरोपी ने हत्या को वारदात को अंजाम देने के बाद धारदार हथियार से खुद को भी घायल कर लिया. घटना मुंबई के साकीनाका इलाके का है.

बताया जा रहा है कि पीड़िता की पहचान 30 वर्षीय पंचशीला जामदार के रूप में हुई है, जो संघर्ष नगर की रहने वाली थी। वह एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही थी, तभी आरोपी दीपक बोरसे से झगड़ा हो गया। दोनों लिव इन रिलेशन में थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना दत्त नगर के खैरानी रोड पर हुई. दीपक बोरसे ने चलते ऑटो रिक्शा में लड़की का गला रेत दिया. उसने बचने के लिए गाड़ी से उतरने की कोशिश की, लेकिन वह थोड़ी दूरी पर जाकर गिर पड़ी.

आरोपी ने इसी धारदार हथियार से अपना गला काटकर अपनी जान देने की भी कोशिश की. राहगीरों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं  प्रेमी को घाटकोपर स्थित राजावाड़ी सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

उन्होंने बताया कि मृत लड़की और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे और ऑटो रिक्शा में किसी बात को लेकर हुए झगड़े की वजह से यह घटना हुई. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज की गई है.

Related Articles

Back to top button