35 वर्षीय युवक की ट्रेन से कट जाने से मौत: मड़तला रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत

[ad_1]
बमीठा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बमीठा क्षेत्र में खजुराहो-ललितपुर रेलवे ट्रैक टुरया गंज के पास मड़तला रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास एक 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने मड़तला रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास एक व्यक्ति को खून से लथपथ देखा। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
युवक की ट्रेन से कट जाने पर मौत हुई थी। उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है, पुलिस ने उसकी शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
मृतक एक साथ 2 काले रंग के जींस के पेंट पहने है, नीले रंग की शर्ट और इनर पहने हुए है। मृतक के पेट में नाग (सर्प) का गुदना बना हुआ है।एसआई एमएल मरावी ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पंचनामा उपरांत पीएम के लिए भेजा।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us