जिला स्तरीय रोजगार मेला कल: युवाओं को 1 हजार पदों के लिए दी जाएगी नौकरी

[ad_1]

देवास5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी क्रम में मल्हार स्मृति मंदिर देवास में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कल 4 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा।

कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने जिला स्तरीय रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे है। रोजगार मेले में लगभग 1 हजार युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। मेले में देवास और इन्दौर की निजी कम्पनियों भाग लेगी। इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते है। मेले में देवास इन्दौर की निजी कम्पनियों के द्वारा भाग लिया जा रहा है।

ये कंपनियां देगी रोजगार

मेले में सनफार्मा देवास में बीएससी, एमएससी, इप्का लेब्रोटरीज देवास बीएससी एमएससी, आयशर देवास 12वीं आईटीआई, डिप्लोमा, लिनामा प्रा. देवास आईटीआई डिप्लोमा, जीजी ऑटोमेटीव गेयर्स देवास आईटीआई, पीटीपीएल आईटीआई, आर्टिसन देवास, कपारो देवास 12वीं आईटीआई, सिक्योरिटी देवास 10वीं पास, जी4 एस सिक्योरिटी इन्दौर 12वीं, वसुंधरा सिक्योरिटी 10वीं व कक्षा 12वीं, बीएबल इन्दौर 12वीं बायलॉजी ट्रेनिग लेब मां चामुण्डा इण्टरप्रायजेस 10वीं-12वीं- आईटीआई, आईपीएस कान्ट्रेक्टर देवास आईटीआई, सेफेक्स प्रेस इन्दौर, शिवशक्ति बायोप्लांट इन्दौर 12वीं पास, आवेदकों की भर्ती की जाएगी। मेले में सिक्योरिटी गार्ड अप्रेन्टीस, सेल्स एक्सक्योटीव, टीम लीडर अप्रेन्टीस, पदों पर भर्ती की जाएगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button