Chhattisgarh

पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट,चाकू डंडे से हमला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

रायपुर ,14 सितम्बर बंधक बनकर मारपीट(hostage assault) करने वालो को पुलिस (police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. घटना डी डी नगर थाने की है, प्राथी मुकेश देवांगन (mukesh dewangan) ने शिकायत की थी की मिनेन्द्र देवांगन (minendra devangan) आपने साथियो के साथ मिलकर उसके ऑटो में जबरन बैठक कर मारपीट की है. घटना में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के पास से चाकू, डंडा,बिजली केबल तार (knife, rod, power cable wire)और घटना में इस्तेमाल ऑटो भी जप्त किया है. आरोपी प्राथी के परिचित है और पुराने पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था.

Related Articles

Back to top button