BIG BREAKING ‘हप्पू की उलटन पलटन’ का ये किरदार,अब राजेश और कटोरी देवी के आंखों से निकलेंगे आंसू

नई दिल्ली,28 जनवरी । हप्पू की उलटन पलटन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आ चुकीं गजल सूद, हप्पू की बेटी काटो (कैट) सिंह की भूमिका निभा रही आशना किशोर को रिप्लेस किया है। रिप्लेसमेंट के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘रिप्लेसमेंट आजकल काफी कॉमन है, खासतौर पर लंबे समय तक चलने वाले शो में। साथ ही, मुझे नहीं पता कि पिछली अभिनेत्री के बाहर निकलने का क्या कारण था। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।’
गजल सूद ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘मुझे अपने किरदार के बारे में बताया गया था और मैं उस पर काम कर रही हूं। यह मेरे लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि वह गलत अंग्रेजी बोलती है और उसका उच्चारण भी काफी अजीब है।’ अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि शो के मेकर्स ने मुझे सुधार करने के लिए जगह दी है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘वे मुझसे पिछली एक्ट्रेस की नकल करने की उम्मीद नहीं करते हैं, लेकिन चाहते हैं कि मैं इसे अपना फ्लेवर दूं। किसी की नकल करना आसान है लेकिन अगर मैं ऐसा करती हूं तो मैं अपने साथ न्याय नहीं कर पाऊंगी। मुझे यकीन है कि दर्शक नई कैट (काटो) को पसंद करेंगे।’