विदिशा में संयुक्त मोर्चा ने दिया धरना: पुरानी पेंशन बहाली सहित 16 मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

[ad_1]
विदिशा3 घंटे पहले
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी संगठन एक फिर आंदोलन करने के लिए धरने पर बैठे उन्होंने प्रदेश सरकार केंखीलाफ नाराजगी जाहिर की। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर आज विदिशा में संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक नीम ताल पर दो घंटे तक गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास करके धरना दिया। इसके पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने की मांग की है । इसमें प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति, पदोन्नति, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने और नियमित कर्मचारियों की तरह उन्हें भी विभिन्न योजनाओं का लाभ देने की मांग ज्ञापन के जरिए मांग की गई । इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि हमारी मांगों का निराकरण शीघ्र नहीं किया गया तो वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेगें। कर्मचारियों के धरना स्थल पर भाजपा नेता मुकेश टंडन पहुंचे और उनसे चर्चा की । इसके वाद की मांगे धरना स्थल पर एसडीएम गोपाल वर्मा पहुंचे जिनको कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा ।
Source link