Chhattisgarh

मिलिशिया डिप्टी कमांडर के साथ पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा, 22 सितम्बर। जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के कोलाईगुड़ा कैंप में पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने इलाके में सक्रिय पांच नक्सलियों मिलिशिया डिप्टी कमांडर सोड़ी हुंगा, मिलिशिया सदस्य मड़कम सुक्का, सोड़ी दुरवा व सोड़ी रामा व जीआरडी सदस्य माड़वी लखमा ने गुरुवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। इस दौरान इनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी साथ में कोलाईगुड़ा कैंप पंहुचे थे। सुरक्षाबलों ने ग्रामीणों को खेल व शिक्षण सामग्री व दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की और उन्हें भोजन भी कराया। इस दौरान एसपी सुनील शर्मा, कोबरा 202 बटालियन के टूआईसी पुर्नवासु तिवारी, सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के टूआईसी पामुला किशोर, एएसपी गौरव मंडल, उप पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर साव व उत्तम प्रसाद सिंह, निरीक्षक देवेंद्र कुमार ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button