भाई के साले ने किया युवती से रेप: नौकरी के बहाने युवती को भोपाल बुलाया, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Girl Was Called To Bhopal On The Pretext Of A Job, Made A Relationship On The Pretext Of Marriage

भोपाल33 मिनट पहले

पिपलानी इलाके में भाई के साले ने युवती को शादी का झांसा देकर रेप किया। दोनों की मुलाकात युवती के भाई की शादी में हुई थी। बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ गई। युवक ने युवती के साथ शादी करने का वादा करके संबंध बनाए। लंबा समय बीतने के बाद जब युवक ने शादी नहीं की, तो युवती ने शादी करने का दबाव बनाया। जिस पर युवक आनाकानी करने लगा। बाद में शादी करने से इनकार दिया। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिपलानी थाना प्रभारी अजय राय के मुताबिक पिपलानी के सोनागिरी इलाके में वाली 34 साल की युवती ने भाई के साले के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लागाया है। आरोपी का नाम संदेश कुमार है। दोनों मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं। दोनों की मुलाकात भाई की शादी के दौरान हुई थी। युवती जबलपुर से बीसीए कर रही थी।

लड़के ने टीआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। लड़के ने जॉब ढूढ़ने के बहाने युवती को भोपाल बुला लिया था। इसी दौरान दोनों के संबंध बने। जब लड़की ने शादी करने के लिए कहा आरोपी ने इनकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिकायत के बाद से आरोपी फरार है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button