जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग के अपहरण और अनाचार मामले में आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 09 सितम्बर । जिले के थाना अकलतरा क्षेत्र में नाबालिग बालिका के अपहरण और अनाचार के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक गेंदले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
आरोपी दीपक गेंदले उम्र 19 वर्ष निवासी बिरगहनी थाना जरहागांव जिला मुंगेली ने नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर अनाचार किया था। इस मामले में थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 415/25 धारा 137 (2) BNS कायम कर विवेचना किया गया था।
पुलिस ने सायबर तकनीकी के आधार पर आरोपी दीपक गेंदले को ग्राम बिरगहनी थाना जरहागांव जिला मुंगेली से हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा, प्र.आर. शरीफुददी, आरक्षक राजा रात्रे और म.आर. अंजना लकड़ा का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस तरह की कार्रवाई से पुलिस की कार्यप्रणाली पर विश्वास बढ़ता है और लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ती है ।