Chhattisgarh

CG JOB : अतिथि व्याख्याता के पदों पर निकली भर्ती, 15 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन  

अम्बिकापुर,11अक्टूबर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.एस. अग्रवाल ने बताया है कि रसायन शास्त्र के प्राध्यापक या सहायक प्राध्यापक के रिक्त एक पद के विरूद्ध आवेदन आमंत्रित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी पंजीकृत डाक या रजिस्टर्ड डाक या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में 15 अक्टूबर 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों का संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण परन्तु एसटी या एससी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत होनी चाहिए। अभ्यर्थी आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं निवास प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। यदि शासकीय महाविद्यालय में अध्यापन करने का अनुभव हो तो प्रमाण पत्र संलग्न करने पर निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप मेरिट क्रम में वरीयता दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button