Chhattisgarh

सोनहा सुरता” शिक्षा संस्कृति साहित्य समाज संस्था द्वारा सम्मान समारोह

कोरबा,16 सितम्बर (वेदांत समाचार)।शिक्षा संस्कृति साहित्य और समाज के संवर्धन हेतु दृढ़ संकल्पित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था सोनहा सुरता छत्तीसगढ़ भारत के द्वारा, 14 सितंबर हिंदी दिवस के पावन अवसर काव्य गोष्ठी एवं लोक गायक सूरज श्रीवास “सुर साधक” ने अपने जन्म दिन पर पिता स्व. मोती राम स्मृति सम्मान अपने माँ श्रीमती केसर देवी श्रीवास के कर कमलों द्वारा पर पंडित मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति में सम्मान समारोह, काव्य गोष्ठी और हिंदी पर चर्चा परिचर्चा आयोजित किया गया। पंडित मुकुटधर पांडेय साहित्य भवन समिति कोरबा के संरक्षक जनाब युनूस दनियालपुरी कार्यक्रम के ( मुख्य अथिति ) विशिष्ट अतिथि साहित्य भवन समिति के ( अध्यक्ष ) दिलीप अग्रवाल, राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक मुकेश चतुर्वेदी, साहित्य भवन समिति कोरबा के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रा, वरिष्ट कवयित्री आ. गीता विश्वकर्मा “नेह” सरस्वती वंदना प्रस्तुति कर कार्यक्रम प्रारंभ हुवा मंजुला श्रीवास्तव जी के मधुर आवाज़ में राज़ गीत अरपा पइरी के धार कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि और शिक्षक विनोद कुमार सिंह जी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के बाद अतिथियों का सम्मान सत्कार और हिंदी दिवस के अवसर पर चर्चा परिचर्चा के साथ काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिंदी दिवस पर युनुस दनियाल पुरी, वी के सिंह, कृष्ण कुमार चंद्रा, मुकेश चतुर्वेदी, दिलीप अग्रवाल और गीता विश्वकर्मा नेह ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कौशल्या खुराना, मंजुला श्रीवास्तव, रशीदा बानो, खुशबू दास, डाँ रितेश सुनहरे, भानू साहू, रुपेश चौहान, घनश्याम श्रीवास, जीतेन्द्र वर्मा खैरझिटिया, लक्ष्मी करियारे, सूरज श्रीवास, जमुना देवी गढ़ेवाल आदि कवि- कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया।

अतिथियों और सोनहा सुरता के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सोनहा सुरता शिक्षा संस्कृति साहित्य समाज के क्रियान्वयन के लिये प्रान्त व जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में प्रांतीय स्तर पर संरक्षक- वी के सिंह, अध्यक्ष- घनश्याम श्रीवास, संगठन मंत्री- मधुलिका दुबे, सचिव- मंजुला श्रीवास्तव, सहसचिव- कौशिल्या खुराना, कोषाध्यक्ष- खुशबू दास, प्रचार प्रसार प्रभारी- बबलू श्रीवास,सदस्यगण- रशीदा बानो, रूपेश लश्कर तथा जिला स्तर पर अध्यक्ष- रूपेश चौहान, संगठन सचिव- जीतेन्द्र वर्मा”खैरझिटिया”,सदस्यगण- डाँ रितेश सुनहरे और भानु साहू का नाम शामिल है। इस अवसर पर सोनहा सुरता के संस्थापक व संयोजक लक्ष्मी करियारे के साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज श्रीवास व राष्ट्रीय महासचिव जमुना देवी गढ़ेवाल मौजूद थे।

पदाधिकारियों व अतिथियों के करकमलों से साहित्यकारों व शिक्षकों को सोनहा सुरता संगवारी सम्मान व स्व. मोतीराम स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लोक गायक कलाकार,साहित्यकार और सोनहा सुरता के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज श्रीवास का जन्म दिन मनाया गया। उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों और साहित्यकारों के साथ साथ सूरज श्रीवास को जन्म दिन के अवसर पर उसके माता केशर बाई श्रीवास का भी आशीर्वाद प्राप्त हुवा। कार्यक्रम में स्रोता के रूप में अनुज करियारे, विभूलता बेहरा,राम जी विश्वकर्मा, बबलू,करण,धीरज साहू आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन जमुनादेवी गढ़ेवाल और मंजुला श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Back to top button