Chhattisgarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा : रूपसिंह मंडावी

जगदलपुर, 16 सितंबर । भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर के जिला अध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के प्रभारी एवं कार्य योजना तय की गई है, जिसमें सेवा पखवाड़ा अभियान के जिला संयोजक के रूप में उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे एवं सहसंयोजक के रूप में महामंत्री रामाश्रय सिंह एवं वेद प्रकाश पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर को रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, प्रदर्शनी एवं पुस्तक स्टाल, 18 सितंबर को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 19 सितंबर को कृत्रिम अंग एवं उपकरणों का वितरण, 20 सितंबर को स्वच्छता अभियान, 21 सितंबर को अमृत सरोवरो पर श्रमदान, 22 सितंबर को जल संरक्षण जल ही जीवन, 23 सितंबर को आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत वोकल फार लोकल, 24 सितंबर को शुभकामनाएं एवं अभिनंदन पत्र, 26 एवं 27 सितंबर को प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर पाम्पलेट वितरण, 30 सितंबर को प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन, 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती जिसमें माल्यार्पण प्रतिमा पर, मन की बात, बूथ की बैठक एवं स्वच्छता अभियान एवं 02 अक्टूबर को गांधी एवं शास्त्री जयंती पर माल्यार्पण प्रतिमा पर, स्वच्छता अभियान, खादी खरीद एवं किसान जवान व सम्मान कार्यक्रम तय किए गए हैं।

जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा कि सभी कार्यक्रम के प्रभारी तय किए गए हैं एवं समर्पण भाव से सभी कार्यकर्ता इस सेवा पखवाड़ा को निष्ठा के साथ काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button