संभाग आयुक्त ग्वालियर ने थमाया जिपं सदस्य को नोटिस: शांति सौहार्द बिगाड़ने के लगे आरोप, सदस्य ने लिखा-दबने नहीं दूंगा क्षेत्र के लोगों की आवाज

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- Allegations Of Disturbing Peace And Harmony: Zipa Member Wrote I Will Not Suppress The Voice Of The People Of The Area
शिवपुरीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 से चुने गए जिला पंचायत सदस्य को धारा 40 के तहत पद से पृथक किए जाने का नोटिस संभागायुक्त ग्वालियर के द्वारा थमाया गया है।
इस नोटिस के जरिए शिवपुरी जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के सदस्य मनीराम लोधी पुत्र धन सिंह लोधी से सात दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। जिला पंचायत सदस्य ने सोशल साइड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की आवाज दबने नहीं देंगे।
शांति सौहार्द बिगाड़ने के लगे आरोप
जिला पंचायत सदस्य मणिराम लोधी पर पिछोर में हुई रैली धरना प्रदर्शन के अलावा सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने के आरोप लगाए गए हैं।
जिला पंचायत सदस्य को थमाए गए इस नोटिस में उल्लेख है कि कलेक्टर शिवपुरी के द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आपके द्वारा निरंतर अवैध परिरोध, बिना अनुमति के सभा, रेली, धरना, प्रदर्शन, घेराव आदि गतिविधियां की जा रही है।
फेसबुक पर भी भड़काऊ पोस्ट डाली गई है इससे लोगों के बीच सौहार्द की भावना आहत करने व अपने समर्थकों को एकत्रित कर उन्हें भड़काने का प्रयास किया गया है साथ ही आपके विरुद्ध थाना पिछोर, करैरा और भौंती में भी प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन सभी विषयों पर जवाब सात दिनों के भीतर मांगा गया है।
सोशल मीडिया के जरिए दिया जिला पंचायत सदस्य ने जवाब
जिला पंचायत सदस्य मनीराम लोधी को नोटिस मिलने बाद उनके द्वारा सोशल मीडिया अपना पक्ष रखते हुए लिखा है कि….. मैं अपने क्षेत्र के लोगों की आवाज में दबने नहीं दूंगा हक अधिकारों की लड़ाई हमेशा लड़ता रहूंगा पद पर नहीं था तब भी लड़ता था और पद पर रहते लड़ी है यदि पद से हटा दिया जाता है तब भी मैं हमेशा लड़ता रहूंगा किसान और दोस्तों की आवाज हमेशा बनूंगा कलेक्टर साहब को जो करना है वह अपना कार्य करें। जय जवान जय किसान जय, ओबीसी जय, संविधान जय, भीम जय भारत जय जोहार जय विमुक्त समुदाय’

फेसबुक पोस्ट
Source link