ओरिएंटल बैंक का पूर्व मैनेजर गिरफ्तार: व्यवसायिक लोन की सब्सिडी हड़पने व्यापारियों के दस्तावेज से कर लेता था लोन स्वीकृत, विदेश में पढ़ रहा बेटा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- To Grab The Subsidy Of Commercial Loan, The Loan Was Approved By The Documents Of The Traders, The Son Studying Abroad
भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

एमपी नगर पुलिस ने ओरिएंटल बैंक के पूर्व बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। वह तीन साल से फरार था। पुलिस ने उसे पंजाब से पकड़ा है। आरोपी व्यवसायिक लोन की सब्सिडी के लिए व्यापारियों के दस्तावेज लगाकर लोन निकाल लेता था। इसी तरह उसने भोपाल के एक व्यापारी के नाम से लोन निकाल लिया था। व्यापारी जब लोन लेने पहुंचा तो पता चला कि वह 2 लाख रुपए के लोन की किश्त नहीं भरने पर वह डिफाल्टर हो चुका है। व्यापारी ने इसकी शिकायत एमपी नगर पुलिस से की थी। पुलिस तब से बैंक मैनेजर की तलाश में जुटी थी।
एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि फरियादी गणेश मानकर ने पुलिस लिखित शिकायत की थी। उसने बताया था कि वह वर्ष 2017 में स्टेट बैंक में लोन के लिए गया तो उसे पता चला कि उसके नाम से पहले से ही 2 लाख रुपए का व्यवसायिक लोन ओरियंटल बैंक शाखा हबीबगंज में चल रहा है जिसको बैंक ने एनपीए घोषित कर दिया है। उसने ओरियंटल बैंक हबीबगंज शाखा में पता किया गया। बैंक से जानकारी मिली कि वर्ष 2010 में 2 लाख रुपए का व्यवसायिक लोन (रेडीमेड गारमेन्ट्स ) से लिया गया है। पुलिस ने गणेश की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि गणेश के नाम से लिया गया लोन दिशा ट्रेडर्श के खाते में भुगतान हुआ है। पुलिस ने दिशा ट्रेडर्श की खाता धारक जया बाथम पत्नि राकेश बाथम निवासी गोविन्दपुरा भोपाल को 3 जुलाई 2021 को गिरफ्तार कर पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि इस खाते का उपयोग राकेश बाथम उसके पति करते हैं। राकेश बाथम ने पुलिस को बताया कि यह राशि बैंक मैनेजर जेएस मेहरा उर्फ जीत सिंह मेहरा को निकालकर दिया है। पुलिस ने बैंक मैनेजर की तलाश शुरू की। इसके साथ ही पुलिस बैंक के तत्कालीन अधिकारी विनोद कुमार पेशवानी को गिरफ्तार किया। टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि
पंजाब से पुलिस ने पकड़ा
टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि आरोपी जेएस.मेहरा वर्ष 2020 में पटियाला ब्रांच पंजाब से रिटायर्ड हुआ है। रिटायरमेन्ट के बाद भोपाल में स्वयं के मकान होने के बाद भी आरोपी पुलिस से बचने के लिये पटियाला पंजाब में किराये के मकान में रह रहा था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पटियाला पंजाब से उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी जेएस मेहरा ओरियंटल बैंक शाखा हबीबगंज में वर्ष 2008 से 2011 तक प्रबंधक के पद पर रहा है । वह मूलतः दिल्ली का निवासी है। वर्ष 2011 के बाद आरोपी का ट्रांसफर पंजाब, भोपाल व कोलकता, मुंबई इत्यादि स्थानों पर हुआ। आरोपी की एक लड़की व एक लड़का है।
विदेश में पढ़ रहा लड़का
आरोपी का पुत्र विदेश में पढ़ाई कर रहा है। आरोपी जेएस मेहरा से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके सहयोगी मनोहर आडवानी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जब पता चला कि व्यापारी ने पुलिस से शिकायत कर दी है। इसके तुरंत बाद आरोपी मैनेजर ने उसके लोन भर दिया। हालांकि 50 हजार रुपए उसने सब्सिडी हड़प लिया।
अब तक यह चुके गिरफ्तार
- जया बाथम पत्नि राकेश बाथम। निवासी-डी सेक्टर सिक्योरिटी लाइन गोविन्दपुरा भोपाल । दिशा ट्रेडर्स की खाता धारक जिसके खाते में पैसा भुगतान हुआ ।
- विनोद कुमार पेशवानी पिता दयाराम पेशवानी। कृष्णा प्लाजा बैरागढ़। ओरियंटल बैंक के तत्कालीन लोन अधिकारी जिसके द्वारा उक्त लोन को स्वीकृति दी गई ।
- राकेश बाथम पिता धन्नालाल बाथम निवासी सदर। अपनी पत्नि के नाम से दिशा ट्रेडर्स का पूर्ण संचालन करता था। पैसे निकालकर मैनेजर को सुपुर्द करने में अहम भूमिका निभाई।
- जेएस मेहरा उर्फ जीतसिंह मेहरा। उम्र 62 साल। निवासी रंजीत नगर , बादशाह रोड, पटियाला पंजाब। स्थाई पता-स्काई ड्रीम्स कॉलोनी बावड़िया कला। तत्कालीन मैनेजर ओरियंटल बैंक शाखा हबीबगं। इनकी देखरेख में पूरे लोन स्वीकृति की कार्यवाही कराई गई। सब्सिडी के पैसे का बंटवारा करना ।
- मनोहर आडवाणी, निवासी-जैन नगर गुफा मंदिर के पास थाना कोहेफिजा। फरियादी गणेश मानकर के लोन आवेदन व फर्जी दस्तावेज तैयार करना।
Source link