राज्य स्तरीय सब जुनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता: आगर जिले की टीम ने इंदौर में जीता ब्रांज मेडल

[ad_1]

आगर मालवा44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राज्य स्तरीय सब जुनियर बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में 18 से 21 सितम्बर तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में आगर जिले की टीम ने भाग लेकर ब्रांज मेडल प्राप्त किया।

आगर जिले की टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार शाम को तृतीय स्थान के लिए जॉब जबलपुर टीम को हराकर यह मेडल प्राप्त किया। जानकारी जिला बाक्केट बॉल एसोशिएसन के सचिव शीतल जैन ने देते हुए बताया कि इससे पहले कभी भी आगर की टीम ने राज्य स्तर पर इस प्रकार का प्रदर्शन नहीं किया है और पहली बार आगर जिले की टीम को यह मेडल प्राप्त हुआ है। टीम की इस सफलता पर टीम के वरिष्ठ खिलाडी सत्यनारायण जाधव, बलवंत बोडाना, इकबाल कुरैशी, सचिन जैन, तरूण खमोरा, मयंक राजपुत सहित कोच अश्विन बिलोनिया, मैनेजर अर्थव खण्डेलवाल, अनुप तिवारी, मितेष घुगरिया, रोहित टांक ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button