श्री विष्णु को समर्पित अनंत उद्यापन का आयोजन: गुजराती रामी माली समाज के कार्यक्रम में हजारों लोगों ने ग्रहण की प्रसादी, 150 जोड़े हुए शामिल

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Thousands Of People Accepted Prasad In The Program Organized By Gujarati Rami Mali Samaj, 150 Couples Participated
धार42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अनंत चतुर्दशी पर्व पर शुक्रवार 9 सितंबर को गुजराती रामी माली समाज द्वारा उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के करीब 150 जोड़े उद्यापन में शामिल हुए और मंत्रोच्चार के साथ श्री अनंत नारायण का विधि विधान से पूजन किया।
इस दौरान हजारों व्रतधारियों और समाज बंधुओं ने सामूहिक रूप से सहभोज किया। कार्यक्रम का आयोजन समाज द्वारा किया गया था। उद्यापन के दौरान मंत्रों की गूंज से पांडाला में धर्ममय वातावरण हो गया। उद्यापन समापन के पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल थे।
नौगांव में निकला चल समारोह
अनंत चतुर्दर्शी उद्यापन के पूर्व प्रात: नौगांव क्षेत्र में एक चल समारोह निकला। समाज के राम मंदिर से चल समारोह की शुरुआत हुई। इसमें केसरिया ध्वज थामकर युवा चल रहे थे। वहीं उद्यापन में शामिल होने वाले जोड़े सहित समाज के अन्य महिला पुरुष मौजूद रहे। चल समारोह नौगांव क्षेत्र के गली-मोहल्लों से होते हुए रतलाम रोड स्थित गुजराती रामी माली समाज गार्डन पर समाप्त हुआ।
श्री विष्णु को समर्पित है उद्यापन
विशाल माली ने बताया कि श्री गणेश स्थापना के 10 दिन पूर्ण होने पर अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि चतुर्दशी पर भगवान श्री अनंत नारायण जिन्हें विष्णु रूप में भी पूजा जाता है। उनको समर्पित यह उद्यापन किया जाता है।
इस उद्यापन के करने से मनुष्य को सैकड़ों पुण्यों का फल प्राप्त होता है। धार्मिक परंपराओं और समाज के लोगों के कल्याण की भावना से माली समाज द्वारा इस उद्यापन का आयोजन किया गया। उद्यापन कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने व्यवस्था संभालने सहित चल समारोह में सक्रिय भूमिका निभाई।

Source link