Chhattisgarh

Janjgir-Champa : ट्रकों से डीजल चोरी करने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा,14 फरवरी I प्रार्थी शांतनु कुमार केवट उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मुडाभाठा, बुडगहन द्वारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 05.02.23 को महावीर वासरी से कोयला खाली करके मुडाभाठा गौशाला के पास बुडगहन में कम्पनी की गाड़ी को खड़ी कर खाना खाने घर चला गया था घर से वापस 11:50 बजे आकर देखा तो वाहन ट्रेलर सीजी 10 ए.एम. 5409 में चोरी करने की नियत से 04 लडके गाडी के डीजल टंकी को खोलकर पाईप डालकर निकालने वाले थे जिसको देखकर चिल्लाने पर भाग गये प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 53 / 2023 धारा 379,511 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।


विवेचना दौरान आरोपी सुर्या मिरझा उर्फ सूर्यदेव उम्र 19 वर्ष निवासी पनोरापारा, बुडगहन, को 14.02.2023 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियो की पतासाजी की जा रही हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, प्र०आर० शेख सफीउल्लाह, म०प्र०आर० रामकुमारी मार्को, आर० हेमत साहू, अहमद कुरैशी, महेश राज, युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button