Chhattisgarh

Raipur News : खुदकुशी करने ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक, करंट लगने से गंभीर…

रायपुर04 अप्रैल । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शंकर नगर चौक के पास एक युवक ने ट्रांसफार्मर पर चढ़कर जान देने की कोशिश की। युवक ने खंभे पर चढ़कर ट्रांसफार्मर में लगे तार को पकड़ लिया। आसपास गुजर रहे लोगों ने उसे देखा और बिजली ऑफिस को इसकी सूचना दी। इस बीच किसी ने ट्रांसफार्मर का जंपर गिरा कर लाइट बंद कर दी। कुछ देर बाद सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ट्रांसफार्मर से नीचे उतारा गया और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार, तत्काल विद्युत प्रवाह बंद कर दिए जाने से युवक की जान बच गई। पुलिस के अनुसार युवक की की सांस चल रही है और उसे अस्पताल भेजा गया है। युवक का नाम संजू बघेल शंकर नगर के पास शक्ति नगर निवासी बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंचे परिवार के सदस्य ने बताया कि वह बीमारी से ग्रसित है। वहीं पुलिस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button