विश्व स्मृति दिवस का आयोजन: सड़क दुर्घटनाओं में दिवंगत व्यक्तियों की स्मृति में किया दीप ज्योति प्रज्ज्वलित, प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने दी श्रद्धांजलि

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Prajapita Brahmakumari Ishwariya Vishwavidyalaya Paid Tribute To The People Who Died In Road Accidents By Lighting A Lamp

बालाघाट40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वारासिवनी में रविवार की शाम में शांति यात्रा निकाल कर विश्व स्मृति दिवस का आयोजन किया। यह आयोजन स्थानीय जय स्तम्भ चौक में प्रजा पिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने दीप ज्योति प्रज्ज्वलित की। सारे विश्व में कई सड़क दुर्घटनाओं में असामयिक मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की पुण्य स्मृति में यह आयोजन हुआ। इस आयोजन में दिवंगत परिवार के सदस्यों के साथ ब्रह्म कुमारी बहनों ने शांति पाठ किया।

कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम से पधारीं उर्वशी बहन और जयश्री बहन के साथ ही संस्कार भारती की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीति पालेवार बहन ने अपने विचार रखे। उन्होंने सभी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम सभी सड़क दुर्घटनाओं से शिक्षा लेकर हैल्मेट का प्रयोग करना अनिवार्य करें। खुद से हैल्मेट लगाकर तेज गति से वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में शुभम कटरे, एसके दहीकर, शांतिलाल चौधरी, मनोहर भाई, शिव ठाकरे, तिवारीराजेन्द्र भाई, दीपक भाई, सुरेश बांगरे, कैलास कसार, बहन सरिता, स्मिता, शैल बहन, सुनीता बिसेन, श्यामा बहन, जशोदा बहन, सुमित्रा बहन, ज्ञानेश्वरी बहन, भूमिका बहन, सुषमा, उमा, गुलाब माता श्रुति बहन आदि अनेकों भाई जी बहन जी उपस्थित रहीं ।।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button