गुना में ग्राम रोजगार सहायक से मारपीट: पुलिस ने दर्ज की क्रॉस FIR, पढ़िए- पूरा मामला

[ad_1]
गुना44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धरनावदा थाने में क्रॉस FIR दर्ज की गई है।
जिले के धरनावदा इलाके में ग्राम रोजगार सहायक से मारपीट का मामला सामने आया है। उस पर पटवारी से नोटिस दिलाने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गई। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे पक्ष ने भी रोजगार सहायक और उसके परिवार वालों पर मारपीट के आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से क्रॉस FIR दर्ज की है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।
पढ़िए, दोनों पक्षों ने क्या दलील दी….
रोजगार सहायक बोला– नोटिस का बहाना बनाकर की मारपीट
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती जंडेल सिंह(38) ने बताया कि वह ग्राम पंचायत पुरैना में रोजगार सहायक है। वह आयुष्मान कार्ड के कार्य से पंचायत भवन कालोनी की तरफ पैदल-पैदल जा रहा था। तभी रास्ते मे नीलम के घर के पास सरकारी बाड़े में उसके भाई माखनसिंह, बालिस्टर और नीलमसिंह व दूसरे पक्ष के लाखनसिंह, प्रदुमन, गेंदालाल, दौलतबाई में कहा-सुनी हो रही थी। वहां पहुंचकर कहा कि लडाई-झगड़ा क्यों कर रहे हैं, तो सभी उसे गालियां देने लगे। उन्होंने रोजगार सहायक से कहा कि उसने पटवारी से नोटिस दिलवाया है। इसके बाद पांचों ने मिलकर उससे मारपीट शुरू कर दी। नीलम ने अपने हाथ में ली हुई लाठी सिर में पीछे मारी। इससे चोट होकर खून निकल आया। लाखन ने पत्थर उठाकर उसके सीने पर पटक दिया। फिर गैंदालाल व दौलतबाई व उसके दोनो बेटे नीलम व लाखन ने उसे जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। उसके बड़े भाई माखन यादव ने उसे बचाया। पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर पांचों पर मारपीट और गाली-गलौच की धाराओं में FIR दर्ज की है।
दूसरे पक्ष का दावा– जमीन पर काम करने से रोका
इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी रोजगार सहायक और उसके भाइयों पर मारपीट का आरोप लगाया है। नीलम सिंह(42) ने थाने में बताया कि वह ग्राम पुरैना में रहता है। वह अपने कब्जे की जमीन पर तार फैसिंग के लिये गड्ढा खोद रहा था। मौके पर उसकी पत्नी शारदाबाई भी मेरी मदद कर रही थी। माँ दौलतबाई भी वहीं खेत पर थी। इतने में जंडेल सिंह, बालिस्टर और माखन सिंह यादव निवासीगण पुरैना के आये। तार फैसिंग के लिये खोदे गये गड्ढे में जंडेल सिंह यादव मिट्टी डालने लगा। उससे ऐसा करने से मना किया तो जंडेल सिंह ने मारपीट शुरू कर दी। उसके दोनों भाइयों ने भी लाठी से हमला कर दिया। उसकी मां और भाई बचाने आये, तो तीनों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट में तीनों बुरी तरह घायल हो गए। तीनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रोजगार सहायक और उसके दो भाइयों पर मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज की है।
Source link