मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान: जनता की सेवा के लिए चला रही अभियान, मंत्री ने हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhatarpur
  • The Campaign Is Being Run For The Service Of The Public, The Minister Distributed Certificates To The Beneficiaries

छतरपुर (मध्य प्रदेश)33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर में आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रदेश के खनिज साधन और श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने टुटका और गठेवरा गांव के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लाभ के प्रमाण पत्र बांटे।

बता दें कि छतरपुर जिला प्रशासन ने जिलेभर में सर्वे करते हुए सभी 14 विभागों के 33 केंद्र और राज्य सरकार की उज्जवला, पेंशन, संबल, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, स्वामित्व सहित विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों की लिस्ट तैयार की और सभी को शिवरों में लाभ दिलाया। राजस्व संबंधी नामंत्रण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा सुधार और जाति प्रमाण पत्र को भी इस अभियान में शामिल किया गया है।

मंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर तक वंचित सभी पात्र व्यक्तियों को उनकी पात्रता के आधार पर योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने सभी योजनाओं से वंचित लोगों से शिविर में आवेदन करने कि अपील की और पावती प्राप्त करने को कहा। जिससे तुरंत न होने वाले कार्य को दूसरे चरण में किया जाएगा। अगर इसके बाद भी कोई पात्र व्यक्ति रह जाता है तो संबंधित विभाग और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जिले में अभी तक करीब 19 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 5 हजार का निराकरण हो चुका है। 31 अक्टूबर तक जांच करते हुए सभी पात्रों को लाभ दिया जाएगा। आमजन को अनावश्यक नहीं भटकना पड़ेगा क्योंकि अभियान के रूप में आपकी सरकार आपके गांव आकर लाभ दे रही है। सभी अपने-अपने क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि आगे आए और वंचित पात्र लोगों को सहयोगी बनाते हुए शिविर के माध्यम से लाभ दिलवाएं। जिससे कि जिले के किसी भी क्षेत्र के पात्र व्यक्ति न छूटे। उन्होंने शिविर में बैठे अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा योजनाओं में दिए जा रहे लाभ कि जानकारी ली।

इस अवसर पर बिजावर विधायक राजेश शुक्ला और मलखान सिंह ने भी आमजन को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान दोनों शिवरों में कलेक्टर संदीप जीआर, जिला पंचायत सीईओ ए.बी. सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष अर्चना सिंह, बॉबी राजा, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष करूणेन्द्र प्रताप सिंह सहित विभिन्न अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button