इंदौर में बना लाड़ली लक्ष्मी उद्यान: कलेक्टर चौराहे से महू नाके चौराहे तक की सड़क का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ

[ad_1]

इंदौर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है। बुधवार का दिन लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के नाम रहा। लाड़ली लक्ष्मियों पर आधारित इंदौर में कई प्रोग्राम हुए। इसके तहत कलेक्टर चौराहे से महू नाके चौराहे तक की सड़क का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ किया गया। इसके साथ ही स्कीम नंबर 140 के पास लाड़ली लक्ष्मी उद्यान बनाया गया है। जिसका लोकार्पण भी बुधवार को किया गया। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव अंतर्गत मुख्य प्रोग्राम रविंद्र नाट्य गृह में हुआ। इस प्रोग्राम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, विधायक मालिनी गौड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

भारत के इतिहास में नारियों का अहम स्थान – ठाकुर
कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि भारत के इतिहास में नारियों का अहम स्थान है। देश के विकास और प्रगति में नारियों की अहम भूमिका रही है। इस आयोजन में भोपाल से सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। प्रोग्राम में चयनित लाड़ली लक्ष्मियों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए। इधर, स्कीम नंबर 140 के पास महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लाड़ली लक्ष्मी उद्यान का लोकार्पण किया। यहां मौजूद अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया।

शिला पट्टिका का किया अनावरण
कलेक्टर चौराहे से महू नाका चौराहे तक की सड़क के नामकरण की शिला पट्टिका का अनावरण विधायक मालिनी गौड़ ने किया। इस मौके पर महापौर परिषद के सदस्य अभिषेक शर्मा, प्रिया दांगी, पार्षद योगेश गेंदर सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे। इन प्रोग्रामों के अलावा कलेक्टर ऑफिस में भी लाड़ली उत्सव प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

कलेक्टर ऑफिस में हुए आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग।

कलेक्टर ऑफिस में हुए आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button