नवरात्रि पर्व काे लेकर 6 दिन बाकी: शहर व आसपास 120 से अधिक पंडाल सजेंगे, तैयारियां शुरू

[ad_1]

मंदसौर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मां की आराधना के लिए नवरात्रि पर्व काे लेकर 6 दिन बाकी हैं। शहर के कलाकार माता की मूर्तियों का रंग- रोगन व अंतिम रूप देने में जुटे हैं। वहीं, गरबा मंडल समितियाें ने भी पंडालों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहर के आस्था के केंद्र नालछामाता मंदिर पर भी पर्व के मद्देनजर प्रक्रिया जारी है। एक- दो दिन में मंदिर समिति द्वारा विस्तृत कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में इस बार करीब 120 से अधिक गरबा पंडाल सजेंगे। इनमें नौ दिन तक धूमधाम के साथ मां की आराधना की जाएगी। आयोजन को लेकर समितियां तैयारियाें में जुट गई हैं। वहीं, शहर के मूर्तिकार भी मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। कलाकारों का कहना है कि इस बार माल के चलते मूर्तियों में 20 से 30 तक फीसदी तक बढ़ोतरी होगी। हालांकि शहर के छोटे दुकानदारों ने भी बाहर से मूर्तियों को मंगा लिया हैं। नवरात्रि पर्व से दो या तीन दिन पहले ही शहर में मूर्तियों की दुकानें सज जाएंगी। 15 दिन से गरबे की रिहर्सल कर रहे कोरोनाकाल के बाद त्योहारों के जश्न को लेकर हर वर्ग में उत्साह है। गरबे के तैयारियों को लेकर रिहर्सल भी शुरू हो गई है।

प्राची व ऋतंभरा शर्मा ने बताया कि नवरात्रि पर्व को लेकर 15 दिन से गरबे की रिहर्सल कर रहे हैं। ग्रुप द्वारा अलग-अलग थीमों पर तैयारियां की जा रही हैं। नवरात्रि पर्व काे लेकर खासा उत्साह है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button