Sports

T20 WC 2022 : इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान; जोफ्रा आर्चर, जेसन को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में जेसन रॉय और जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं मिली है।

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जगह नहीं मिली है। वह चोट के कारण काफी समय से टीम से बाहर हैं।अपनी राष्ट्रीय टीम और द हंड्रेड में खराब प्रदर्शन कर रहे जेसन रॉय 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं है। इंग्लैंड ने फिल साल्ट को चुना है, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में टी20 इंटरनेशनल में पदार्पण किया था। 2021 में यूएई में हुए टी20 विश्व कप के बाद से रॉय ने 11 टी20 में खेला है, जिसमें 206 रन बनाए।

साल्ट का चयन मौजूदा टूर्नामेंट द हंड्रेड में उनके मजबूत घरेलू फॉर्म का ईनाम है। उन्होंने आठ मैचों में 44.71 के औसत से 313 रन बनाए हैं और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पहली बार ग्लोबल टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्हें टीम के सीमित ओवरों का कप्तान बनाया गया है। 
 

T20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

Related Articles

Back to top button