वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही: एक दिन में चार बाइक चोरी, पुलिस को मिला सुराग

[ad_1]

रतलाम43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले महीने 11 बाइक चोरी हुई तो इस महीने मंगलवार को एक ही दिन में चार बाइक चोरी हो गईं। नामली थाना पुलिस को वाहन चोरों का सुराग मिला है और कुछ बाइक बरामद भी की है। माणकचौक थाना क्षेत्र में त्रिवेणी रोड पर चाय की दुकान के बाहर खड़ी बांगरोद निवासी आनंद प्रजापत (23) की बाइक चोरी हो गई।

हनुमान रूंडी निवासी सौरभ मूणत (31) की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई। औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना क्षेत्र के गोलकुंड तिराहा बामनखेड़ी से दिलनवाज खान (23) निवासी बरगुंडापुरा की बाइक चोरी हो गई। वहीं ताल थाना क्षेत्र की आरएमडी कॉलोनी से पिपलौदा निवासी नवीन गुजराती (19) की बाइक चोरी हो गई। चारों थाना क्षेत्र ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।

मऊखेड़ी में मिला वाहन चोरी का सुराग
नामली पुलिस को मऊखेड़ी में वाहन चोरी का सुराग मिला है। वहां से कुछ बाइक बरामद भी की हैं और इनसे और पूछताछ की जा रही है ताकि और वाहन बरामद किए जा सकें।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button