Chhattisgarh
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने ली आरटीई को प्रभावी बनाने बैठक

प्रक्रियाओं को समय पर पूर्ण कराने दिए निर्देश
रायपुर । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्टोरेट के रेडक्राॅस सभा कक्ष में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत बैठक ली और कलेक्टर डाॅ. सिंह ने पिछले 5 वर्षाें में ड्राॅपआउट हुए विद्यार्थियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने आरटीई के तहत अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों से अध्ययनरत विद्यार्थियों के मन में निजी विद्यालयों के प्रति संतोषप्रद के संबंध में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि निजी स्कूलों में आरटीई के माध्यम से निजी स्कूलों में 4655 बच्चों का दाखिला मिला है।
Follow Us