Chhattisgarh
BILASPUR : पत्नी की हत्या के आरोप में पति हुआ गिरफ्तार
बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस ने रविवार को एक 42 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये मामला शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान बिलासा के रहने वाले अजय गुप्ता के रूप में की है।
Also read :-सूने मकानों में चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस को आरोपी की पत्नी मुन्नी बाई केंवट की लाश शनिवार सुबह शहर के गीतांजलि सिटी के पीछे मिली थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले से गुप्ता से पूछताछ शुरू की। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ के दौरान हत्या करना कबूल करते हुए बताया कि वो अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका करता था जिसके चलते आये दिन दोनों के बीच झगडे होते थे। दोनों के बीच हुए ऐसे झगडे में आरोपी ने अपनी पत्नी का गला स्कार्फ से दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
Follow Us