भादवा माता के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़: महाअष्टमी के मौके पर 24 घंटे में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, जगराता हुआ

[ad_1]

नीमचएक घंटा पहले

शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी का पर्व मालवा अंचल में भक्ति भाव से मनाया गया, कहीं धार्मिक अनुष्ठान हुए, तो कहीं भंडारे के आयोजन भी किए गए। महामाया भादवा माता के दरबार में भद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। महाअष्टमी के दिन बीते 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माँ भादवा के दरखार में पहुंचे और माता के दर्शन लाभ लिए। नीमच-मनासा से भी हजारों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार में पहुंचे, जिनका यात्रा मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने जलपान और स्वल्पाहार से सत्कार किया।

मालवा की वैणोदेवी के नाम से प्रसिद्ध आरोग्य स्थल भादवा माता में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मेले का आयोजन किया था। नवरात्रि के प्रथम दिन से माता के दर्शन करने माता की एक झलक पाने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। मप्र के साथ राजस्थान, गुजरात समेत विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं में नवरात्रि में माता के दरबार में हाजरी लगाकर मात्था टेका। सोमवार को महाअष्टमी के अवसर पर सुबह से महामाया के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ना शुरु हो गया था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक करीब 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भादवा माता पहुंच महामाया के दर्शन किए।

नीमच से मनासा तक 100 से अधिक लगी सेवा स्टॉल

महामाया भादवा माता के दरबार में पैदल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नीमच से भादवा माता और मनासा से भादवा माता पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 28 किलोमीटर के नीमच-मनासा रोड पर 100 से अधिक सेवा स्टॉल माता के भक्तों ने लगाई थी। इस दौरान कहीं फलिहारी खिचड़ी, कहीं पोहे, कहीं दूध तो कहीं आईसक्रीम, रबड़ी और फ्रूट ज्यूस पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।

नपा ने की सफाई की व्यवस्था

इस दौरान खास बात यह रही कि नीमच से भादवा माता जाने वाले रोड पर शहर की सीमा में लगे सेवा स्टाल पर नगर पालिका ने स्वच्छता के मददेनजर नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के निर्देश पर सफाई सेवा मित्र नियुक्त कर दिए थे, जो लगातार सफाई व्यवस्था में जुटे नजर आए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button