Chhattisgarh
KORBA : बाईक सवार पर टूटकर गिरा 11 KV का तार, हाई वोल्टेज करंट से बाईक के साथ जल गया चालक और उखड़ गए सांस

कोरबा, 25 जून । जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक बाईक चालक की मौत हो गयी है। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक नोनबिर्रा से लगे सेन्द्रीपाली घटना स्थल रेशम केंद्र में आज सुबह ग्राम के ही ताराचंद अग्रवाल उम्र 60 वर्ष अपने किसी कार्यों से निकला था। कि उसके ऊपर 11kv लाईन संचालित होने वाली तार टूट कर गिर पड़ी।
तार उसके बाईक में गिरी। वहीं जमीन गीली थी जिससे करंट का प्रवाह जमीन के साथ उसके बाईक और शरीर पर हो गया जिससे बाईक जलने लगी और हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से उस व्यक्ति की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी।
Follow Us