देलाखारी में शुरू हुई बफर सफारी!: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में पर्यटक कर सकेंगे सफर, जानिए कैसे रहेगी व्यवस्था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Tourists Will Be Able To Travel In The Buffer Area Of Satpura Tiger Reserve, Know How The Arrangement Will Be

छिंदवाड़ा43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के अंतर्गत परिक्षेत्र देनवा बफर में बफर में सफर के तहत देलाखारी तामिया बफर सफारी की शुरूआत हो गई है। एक नवंबर मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के दिन सतपुड़ा नेशनल पार्क के नए गेट का शुभारंभ हुआ। बफर सफारी देलाखारी से तकरीबन 3 किमी दूर सीताडोंगरी से शुरू होगा।

जो डेहलिया और डेहलिया से सीतोडोंगरी के बीच तकरीबन 35 किमी का सफर पर्यटकों को कराया जाएगा। पर्यटकों के लिए डेहलिया क्षेत्र में कैम्पिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

सफारी के लिए टिकट काउंटर सीताडोंगरी में खोला गया है। सफारी का समय सुबह छह बजे से 11 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम छह बजे तक का रखा गया है।

इतने पैसे करने होंगे खर्च

  • पैदल ट्रेक की दूरी छह किमी जिसमें चार व्यक्तियों के लिए शुल्क राशि 120 रुपए प्रति और गाइड शुल्क 480 रुपए लगेगा।
  • साइकिल ट्रैक की दूरी 20 किमी जिसमें चार व्यक्तियों के लिए शुल्क 120 रुपए प्रति एवं गाइड शुल्क 480 रुपए लगेगा।
  • चौपहिया वाहन ट्रेक 35 किमी सफारी हेत प्रति वाहन छह व्यक्तियों के लिए शुल्क राशि 1200 रुपए प्रति एवं गाइड शुल्क 480 रुपए लगेगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button