व़ाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता: उज्जैन से चोरी हुआ वाहन सहित डीजे सामान पुलिस ने किया बरामद, अब होगी अन्य मामलों में पूछताछ

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Police Recovered DJ Goods Including Stolen Vehicle From Ujjain, Will Now Be Interrogated In Other Cases

धार8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

धार के गंधवानी में पुलिस टीम ने वाहन चै‍किंग के दौरान चोरी का माल बरामद किया है। एक टाटा कंपनी के 407 वाहन को रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर चालक ने मौके से भागने की कोशिश की। जिसके बाद करीब ढाई किलोमीटर दूर तक पीछा कर पुलिस चालक सहित वाहन में रखे हुए सामान को थाने पर आई। पुलिस ने सख्ती से पूछा तो वाहन चालक सामान चोरी करने की बात कबूल की।

टीआई राम सिंह राठौर ने बताया कि गांव बलवारी में जीराबाद रोड पर चैकिंग के दौरान आज टांडा की तरफ से बिना नम्बर का टाटा 407 वाहन आता दिखा, जिसे पीछा कर पुलिस ने रोका था। चालक से पूछा तो डीजे साउंड रखने के संबन्ध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो कैलाश पिता जोत सिंह ने उज्जैन जिले के भेरुगढ थाना क्षेञ से सामान चोरी करने की बात कबूल की। ऐसे में पुलिस ने वाहन सहित करीब 12 लाख रुपए की कीमत का डीजे का सामान जब्त किया है।

ये सामान पुलिस को मिला
डीजे साउंड में टाप मैग्नेट 04 नग काले रंग के, बेस आडियो टोन 04 नग काले रंग, 15 नग यूनिट चिलम, पार लाईट 13 नग पुलिस को मिले है। आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई अनूप बघेल व टीम ने की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button