प्रसूता की मौत पर सागर BMC में हंगामा: परिवारवालों ने डॉक्टर व नर्सों पर लगाए लापरवाही के आरोप, बोले- गलत खून चढ़ाने से मौत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Family Accuses Doctors And Nurses Of Negligence In Treatment, Said Death Due To Wrong Blood Transfusion
सागरएक घंटा पहले
बीएमसी का मुख्य गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन करते हुए परिवार के लोग।
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत के बाद हंगामा हो गया। परिवार के लोगों ने डॉक्टर व नर्सों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। वे बीएमसी गेट पर जमा हो गए। जहां बीएमसी का मुख्य गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। बीएमसी के डीन को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।
मामले की सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। लेकिन वे कार्रवाई की मांग को लेकर गेट पर ही खड़े रहे। जिसके बाद सीएसपी प्रवीण अस्थाना मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से बात कर उनकी शिकायत सुनी। परिवार वालों ने सीएसपी को लिखित शिकायत की।
इस पर सीएसपी ने मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिवार के लोग माने और प्रदर्शन खत्म किया। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के दौरान बीएमसी में अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोगों को मुख्य गेट से आवाजाही में परेशानी हुई।

पुलिस की समझाइश पर शांत हुई परिवार के लोग।
अस्पताल में दीदी को गलत ब्लड चढ़ाया गया
बहन पायल सेन ने बताया कि 15 अक्टूबर को प्रसव पीड़ा होने पर बड़ी दीदी काजल पति रामकिशोर सेन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। 16 अक्टूबर को ऑपरेशन से दीदी ने बेटी को जन्म दिया था। चौथे दिन मेडम और नर्सों ने कहा कि दीदी को खून की कमी है। खून चढ़ाना पड़ेगा।
उन्होंंने खून चढ़ाया। जिसके बाद दीदी की तबीयत बिगड़ गई। रात करीब 8 बजे उनकी मौत हो गई। बहन पायल ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर व नर्सों ने इलाज में लापरवाही की और दीदी को खून गलत चढ़ाया है। जिस कारण उनकी मौत हुई है। इलाज के दौरान मेडम ने दो हजार रुपए और नर्सों ने 200-200 रुपए की मांग की थी। अब दीदी की 4 दिन की बेटी है। अब उसका क्या होगा? मामले में परिवार के लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Source link