हत्या का मामला: शराब पार्टी में साेमा की 3 दाेस्ताें से हाे गई थी बहस, नाराज दाेस्ताें ने कुल्हाड़ी और पत्थर पटककर कर दी हत्या

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sheopur
- In The Liquor Party, Sama Had An Argument With 3 Friends, Angry Friends Killed Him By Pelting Ax And Stones
श्याेपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

बरगवां के जंगल में टिकटाेली गेट के नजदीक तीन दिन पहले की गई साेमा अादिवासी की हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार काे कर दिया है। साथही सभी तीन हत्याराेपियाें काे भी दबाेच लेेने का दावा किया है। खुलासे में बताया है कि अारापियाें की मृतक से मुलाकात थी अाैर यह लाेग जंगल में शराब पार्टी कर रहे थे, इसीदाैरान इनका अापस में किसी बात पर बिवाद हाे गया। इससे तीन अन्य दाेस्त तैश में अा गए अाैर उन्हाेंने पत्थरबाजी के बाद कुल्हाड़ी से बार करते हुए साेमा अादिवासी की हत्या कर दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह ताेमर ने पत्रकारवार्ता में मामले मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि ग्राम टिकटोली निवासी सोमा आदिवासी 27 वर्ष की जमीन बदरेठा में भी है। इसलिए अक्सर वहां वह जाता रहता है। 23 सितंबर को भी सोमा आदिवासी बदरेठा गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया, रास्ते में उसका शव मिला। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो यह स्थिति सामने आई कि सोमा आदिवासी की हत्या कुल्हाड़ी और पत्थर पटकने से हुई है।
इसके बाद बर गवां थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दाैरान मृतक के पिछले तीन िदन की स्थिति पता की गई, जिसमें उसका वहां जाना, उसके बाद उस तरफ ही रुकने का पता चला। साथ ही उसके आखिरी के समय हत्यारे तीन लाेगाें के साथ देखे जाने का भी पता चला, इसके बाद पुलिस ने आरोपी केकडिया भील पुत्र रूपा भील, मोटला पुत्र जाम सिंह भिलाला,धन सिंह उर्फ धुंधया पुत्र नेवला भिलाला निवासी बदरेठा को दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि घटना वाले दिन हम तीनों ने सोमा के साथ बैठकर शराब पी। शराब का नशा ज्यादा होने पर उनके बीच विवाद हो गया, विवाद में केकडिया ने सोमा के सिर में कुल्हाड़ी मार दी,जिससे वह नीचे गिर गया और फिर मोटला भिलाला ने पास में पड़ा पत्थर उठाकर उसकी छाती पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, फिर तीनों उसके शव को रास्ते में डालकर फरार हो गए।
Source link