सागर में GPS से पकड़ाए 12 करोड़ के लूटे मोबाइल: कंटेनर में लोड मोबाइलों में कुछ के जीपीएस थे चालू, लुटेरों को नहीं चला पता, ट्रैक कर पुलिस ने दबोचा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Some Of The Mobiles Loaded In The Container Had GPS On, The Robbers Did Not Know, Tracked And Caught By The Police
सागर44 मिनट पहले
कंटेनर से लूटे गए 12 करोड़ कीमत के मोबाइल बरामद किए।
सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में सागर-नरसिंहपुर हाईवे-44 पर रानगिर तिगड्डा के पास कंटेनर से 12 लाख रुपए कीमत के मोबाइलों की लूट मामले में मोबाइल कंपनी की स्मार्टनेस पुलिस के लिए मददगार साबित हुई। कंटेनर में मोबाइल लोड करते समय कंपनी ने बॉक्स में रखे मोबाइलों में से कुछ मोबाइल के GPS (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) चालू कर दिए थे। ताकि कंटेनर और माल की निगरानी की जा सके। इस बात की लुटेरों को जरा भी भनक नहीं थी। इसी बीच रानगिर तिगड्डा के पास बदमाशों ने कंटेनर ड्राइवर को बंधक बनाया और 12 करोड़ के मोबाइल दूसरे ट्रक में लोड कर फरार हो गए। जैसे ही कंपनी को वारदात की सूचना मिली तो उन्होंने सागर पुलिस से संपर्क किया और घटनाक्रम की जानकारी।
गौरझामर थाना पुलिस रानगिर तिगड्डा पहुंची। जहां कंटेनर तो मिल गया। लेकिन उसमें लोड मोबाइल गायब थे। अब पुलिस के पास चुनौती थी कि हाईवे पर हजारों वाहनों के बीच लुटेरों और लूटे गए मोबाइलों की तलाश कैसे की जाए? इसी बीच डीएचएल लॉजिस्टीक कंपनी के अधिकारियों से पुलिस की बात हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि लूटे गए मोबाइल के बॉक्सों में रखे कुछ मोबाइल फोन के जीपीएस सिस्टम चालू हैं। जिनसे उन्हें ट्रैक किया जा सकता है।
यह बात पता चलते ही पुलिस ने अपनी साइबर सेल टीम को एक्टिव किया और मोबाइलों की लोकेशन ट्रैक करने में लगा दिया। साइबर सेल ने जीपीएस लोकेशन ट्रेस की। जिसमें सामने आया कि लूटे गए मोबाइल देवास से इंदौर की ओर जा रहे हैं। लोकेशन मिलते ही सागर पुलिस ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी। इंदौर की क्षिप्रा थाना पुलिस ने चेकिंग लगाकर लूटे गए मोबाइलों से भरे ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में सवार आरोपी पुलिस देखकर मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने जीपीएस की मदद से 12 करोड़ रुपए के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कंटेनर ड्राइवर को 4 लुटेरों ने बनाया था बंधक
डीएचएल लॉजिस्टीक कंपनी का कंटेनर श्रीसिटी आंध्रप्रदेश और पेरमबदूर कांचीपुरम तमिलनांडु से मोबाइल लोड कर गुड़गांव जा रहा था। कंटेनर मिथुन डे निवासी पश्चिम बंगाल चला रहे थे। इसी दौरान गुरुवार की रात गौरझामर थाना क्षेत्र के रानगिर तिगड्डा के पास 4 बदमाशों ने कंटेनर को रोका। लुटेरों ने ड्राइवर मिथुन को बंधक बना लिया। जिसके बाद पहले से तैयार दूसरे वाहन में मोबाइल लोड कर फरार हो गए। वे ड्राइवर मिथुन को भी अपने वाहन में बंधक बनाकर साथ ले गए। ताकि वह पुलिस को सूचना न दे सके। भागते समय लुटेरों ने ड्राइवर को नरसिंहपुर के पास छोड़ दिया। जिसके बाद ड्राइवर ने कंपनी अधिकारियों को वारदात की सूचना दी थी।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे, 4 से अधिक आरोपी होने की आशंका
वारदात सामने आते ही पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर मिथुन की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज किया है। मामले में वारदात तक सागर से इंदौर किस रूट से आरोपी भागे है इसकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस टोल नाकों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। वहीं पुलिस को संदेह है कि कंटेनर से मोबाइल लूट की वारदात में 4 से अधिक आरोपी शामिल हो सकते हैं।
मामले में पुलिस लोकेशन कनेक्शन और किसी जानकार द्वारा वारदात किए जाने के बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसपी तरुण नायक ने बताया कि वारदात में लूटे गए मोबाइल बरामद कर लिए हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। ड्राइवर से पूछताछ और जांच के दौरान कई सुराग हाथ लगे हैं। जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Source link