रेलवे ने 56 मकानों पर चलाया बुलडोजर: खिरसाडोह में अतिक्रमण कर रह रहे परिवारों पर हुई कार्रवाई

[ad_1]
छिंदवाड़ा34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा के परासिया में बीते एक साल से खिरसाडोह में रेलवे की जमीन पर किए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को जो अंदेशा था, रविवार को रेलवे ने उसे रेलवे विभाग ने तीन जेसीबी लेकर रेलवे के अधिकारी खिरसाडोह रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। पहले से ही लोगों ने अपने मकानों की छत हटा ली थी। लोग खुद ही अतिक्रमण हटा रहे थे। रेलवे की जमीन पर बने मकान दुकान तोडे जाने से खिरसाडोह में सन्नाटा पसरा पडा था।
रेलवे ने 77 मकान तोडने की सूची बनाई है। इनमें से पहली सूची में 56 मकान तोडने की कार्रवाई शुरू की गईं जिन लोगों ने अपने मकान नहीं तोडे उन्हें जेसीबी से ढहा दिया गया। कल तक जहां दुकाने, लोगों के घर थे आज वहां मलबा बिखरा पडा था। पुलिस ओर प्रशासन के बडे अधिकारी रेलवे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद थे।
गौरतलब है कि परासिया छिंदवाडा मार्ग पर नैरोगेज का रेलवे का खिरसाडोह जक्शन था। ब्राड गेज होने के बाद कोयला लोड करने के लिए यहां साईडिंग बना दी गई। स्टेषन के सामने पीडब्ल्यूडी की रोड है। इसके सामने एक बडे हिस्से में अतिक्रमण कर लोगों ने मकान दुकानें बना ली थी। रेलवे ने इसे हटाने के लिए लगातार नोटिस दिए थे।
बीते माह मकानों पर निशान लगाए गए थे।अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने जो समय सीमा तय की थी उसका आज अंतिम दिन था। वर्षों से यहां रह रहे लोगों के आषियाने टूटने का मातम पूरे माहौल में पसरा था।
कहां गए जनप्रतिनिधि
बीते एक साल से अतिक्रमण को लेकर जमकर राजनीति की गई। मांग की जा रही थी कि पुनर्वास के बाद ही विस्थापन की प्रक्रिया की जाए। लोगों को प्रषासन जमीन दे। जमीन देने के बाद प्रधानमंत्री आवास बनाकर दे। पूरे दावों की हवा निकल गई और आज कोई भी नेता वहां खडा नहीं हुआ। भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश दुबे वहां पहुंचे।
लेकिन उनके पास करने के लिए कुछ नहीं था। लीजिंग लाईसेंसिंग के लिए होगा उपयोग-अभिषेक गुप्ताइंडियन रेलवे के सर्विस अधिकारी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि रेलवे की जमीन का अतिक्रमण तोडा जा रहा है। खिरसाडोह के 56 मकान हटाए जाएंगे।
इसके बाद परासिया और जामई में कार्रवाई होगी। जमीन को रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथार्टी आरएलडीओ को सौंपा जाएगा। वहां से लीजिंग और लाईसेंसिंग की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओपी अनिल शुक्ला ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर पहुंचे। रेलवे के अधिकारियों न ेपुलिस बल मांगा था। इसिलिए पुलिस कानून व्यवस्था बनाने यहां मौजूद है।
Source link