सम्मान समारोह: जस्टिस माहेश्वरी ने कहा- काम के प्रति समर्पण तो सफलता जरूर मिलेगी

[ad_1]
मुरैना38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

स्थापना दिवस पर बोलते सुको जस्टिस जितेंद्र माहेश्वरी।
क्षमताएं हर व्यक्ति के अंदर होती हैं जरूरत है सिर्फ उसे पहचानने की। मैं आज जहां भी हू, उसकी मुख्य वजह काम के प्रति समर्पण व सीनियर से समय-समय पर सीख। इसलिए काम के प्रति समर्पित होकर जुट जाओ तो लक्ष्य आप तय करेंगे उसे हासिल करने के बाद ही रुकेंगे। यह बात सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जितेंद्र माहेश्वरी ने शनिवार को जिला अभिभाषक संघ के 90वें स्थापना दिवस समारोह में कही। जस्टिस श्री माहेश्वरी ने मुंबई के वकील नानी पालकीवाल व राम जेठमलानी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत की दम पर जिस मुकाम को हासिल किया, वह प्रेरणास्पद है।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे हाईकोर्ट जबलपुर के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने कहा कि निश्चित ही बार एसोसिएशन का आयोजन बहुत ही शानदार व सराहनीय है। सुको जस्टिस श्री माहेश्वरी आज जिस मुकाम पर हैं, यह काम व पेशे के प्रति उनकी समर्पण का उदाहरण है। वे एक सच्चे धरती पुत्र हैं, जिन्होंने मुरैना जैसी छोटी जगह का नाम आज देश के आसमान तक पहुंचाया। सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति आनंद पाठक, जीएस अहलूवालिया, दीपक कुमार अग्रवाल, मिलिंद रमेश फड़के, मप्र स्टेट बार कौंसिल जबलपुर के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजाराम भारतीय, वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर नीखरा मंचासीन थे।
इन वरिष्ठ अधिवक्ताओं का हुआ मंच से सम्मान
बार एसोसिएशन की स्थापना दिवस समारोह में 50 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ताओं का अतिथियों ने शॉल-श्रीफल व शील्ड देकर सम्मान किया, जिन्होंने 50 वर्ष की बकालत पूर्ण की है और जिनकी उम्र 75 वर्ष से अधिक है। वहीं बार के पूर्व अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कोरोनाकाल के दौरान आमजन के प्रति देवतुल्य कार्य करने वाले जिले के एकमात्र डॉक्टर योगेश तिवारी को भी अतिथियों ने शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीसिंह यादव मंचासीन थे। मंच संचालन अनिल कुमार सक्सेना, समाजसेवी शिल्पी जैन ने किया।
स्मारिका, टेलीफोन डायरेक्ट्री का किया विमोचन
बार एसोसिएशन के 90वें स्थापना दिवस समारोह पर अतिथियों ने एक स्मारिका व टेलीफोन डायरेक्ट्री का विमोचन भी किया। इस मौके पर हरीसिंह सिकरवार, अनिल कुमार सक्सैना, महेंद्र अग्रवाल, सचिव शिवअवतार डंडौतिया, एड. संजय मिश्रा, जयनारायण सिंह तोमर, रविंद्र सिहं बैसला, राजकुमार सिंह यदव, मंडलेश्वर सिंह गुर्जर, शारदा शर्मा एड., देशराज सिंह, पवन गुप्ता, संदीप शर्मा, भीमसेन पहाड़िया सहित जिलेभर के अभिभाषकगण मौजूद थे। वहीं दर्शक दीर्घा में पूर्वमंत्री रुस्तम सिंह, ऊर्जा विकास निगम अध्यक्ष गिर्राज डंडौतिया, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अध्यक्ष रघुराज कंषाना हस्तियां भी मौजूद थीं।
Source link