सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई: महिला ने पति की बीमारी के चलते लिए रुपए, 10 प्रतिशत ब्याज लगाकर की वसूली, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Woman Took Money Due To Husband’s Illness, Recovered By Charging 10 Percent Interest, Police Registered A Case
धारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

ग्राम सरदारपुर में स्थित पटेल कॉलोनी में रहने वाला परिवार सूदखोरों के कारण परेशान हो चुका हैं, घर की महिला ने इस शिकायत पर उचित कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय तक आवेदन पहुंचाया। जिसमें महिला ने सूदखोरों द्वारा वसूली जा रही बडी रकम के बारे में जानकारी दी।
ऐसे में मामला प्रदेश स्तर तक पहुंचने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया व महिला का आवेदन धार पुलिस के पास पहुंचा। जिसके बाद सरदारपुर पुलिस ने इस मामले में धार के नौगांव निवासी जयंत पिता जगदीश व अजय बाबा के खिलाफ सूदखोरी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
वहीं पुलिस ने इस मामले में एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अगर बेवजह कोई व्यक्ति सूदखोरी के कारण परेशान करता हैं, तो सीधे नजदीकी थाने सहित एसपी ऑफिस में इस बात की सूचना दी जा सकती है। पुलिस इस मामले में प्रभावी कार्रवाई भी करेगी।
दरअसल 13 सितंबर 2021 को पटेल कॉलोनी की रहने वाली महिला यशोदाबाई ने अपने पति के लकवा होने व बेटे के व्यापार के चलते धार के सूदखोरों से रुपए लिए थे, इसके बदले महिला ने चैक सहित घर की रजिस्ट्री गिरवी रखी थी। महिला ने दो लाख रुपयों की मांग रखी तो आरोपियों ने उसमें से ब्याज के 30 हजार रुपए काटकर महिला को दिए।
इस तरह से महिला को 1 लाख 70 हजार रुपए प्राप्त हुए। घर में से बचत करके महिला ने सूदखोरों को रुपए लौटाना शुरू कर दिया व 5 मार्च 2022 तक महिला ने कुल 1 लाख 63 हजार रुपए जयंत को वापस दे दिया।
इसके बाद महिला ने शेष 7 हजार रजिस्ट्री सहित चैक वापस देने की बात कही तो आरोपियों ने देने से मना कर दिया तथा मकान बेचकर रुपए ओर वसूलने की धमकी दी। वहीं आरोपियों ने तय रुपए देने के बाद 3 लाख 50 हजार रुपए और मांगे।
इस तरह से करीब 10 प्रतिशत ब्याज आरोपियों ने महिला से वसूल किया। जिसके बाद से ही महिला ने थाने सहित धार में विभिन्न स्थानों पर आवेदन सौंपा तथा सुनवाई नहीं होने पर भोपाल आवेदन पहुंचा था।
टीआई दिनेश शर्मा के अनुसार पीड़ित महिला पिछले पांच माह से परेशान हो रही थी, जिसको लेकर शिकायत भोपाल में भी की थी। महिला के आवेदन के आधार पर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है।
Source link