सर्वन नहीं चलने से POS मशीन बंद: राशन बांटने में हो रही परेशनी, दुकान संचालकों ने किया प्रदर्शन

[ad_1]

अशोकनगर15 मिनट पहले

सर्वर ना चलने की वजह से POS मशीन भी नहीं चल पा रही है। जिसकी वजह से दुकानों से राशन नहीं बट पा रहा है। जिसके चलते राशन दुकान संचालकों और उपभोक्ताओं का परेशानी हो रही है। इसी के चलते गुरुवार को राशन दुकान संचालक कलेक्ट्रेट पहुंचे और समस्याओं का समाधान हेतू 4 सूत्रीय मांगों का नायव तहसीलदार को ज्ञापन दिया है ‌।

दुकान संचालकों ने बताया की एक सप्ताह से सर्वर नहीं चल रहे हैं। जिसकी वजह से राशन दुकानों से लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से कई बार विवाद की स्थिति बन रही है। इसके अलावा दुकानों को चावल नहीं दिया गया है। लोग चावल ना देने की वजह से दुकान संचालकों से लड़ाई करते हैं। उन्होंने कहा की तीन दिन में निराकरण नहीं हुआ हड़ताल पर चले जाएंगे।

यह रखी मांगे

  • सर्वर की समस्या को तीन दिवस के अंदर हल किया जाए ताकि राशन बंट सके।
  • जिस प्रकार सर्वर समस्या के कारण किसानों को समय पर खाद वितरण करने के लिये शासन द्वारा ऑफलाइन खाद का वितरण कराया था। उसी प्रकार उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न के वितरण को देखते हुये शा.उ.मू. दुकान की POS मशीन ऑफलाइन चलाने के आदेश शासन द्वारा जारी किए जाएं जिससे उपभोक्ताओं को सुगमता से राशन दिया जा सके। अथवा वितरण रजिस्टर से खाद्यान्न की अनुमति दी जाए।
  • सेल्समेनों के साथ असामाजिक उपभोक्ताओं, नेताओं द्वारा गाली गलोच एवं मारपीट की स्थिति निर्मित की जाती है इससे बचने के लिये हर दुकान पर सैल्समेनों की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
  • नागरिक आपूर्ति विभाग के गोदामों में चावल नहीं है, इस कारण दुकानों पर चावल नहीं मिल रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button