कंपनी ने फिर मांगे 3 माह: 5 साल में भी घरों तक नहीं पहुंचा नर्मदा का अमृत, घर-घर कनेक्शन सहित 20% काम बचा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Narmada’s Nectar Did Not Reach Homes Even In 5 Years, 20% Work Left Including Door to door Connection

इंदाैरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शहर के बड़े हिस्से की करीब 6 लाख आबादी को अमृत योजना फेज-1 के तहत 2019 तक नर्मदा का पानी पहुंचाना था, लेकिन डेड लाइन के तीन साल बाद भी घर-घर अमृत नहीं पहुंच सका। नगर निगम ने 2017 में एलएनटी और रेमकी कंपनी को इसका काम सौंपा था। इसके तहत 27 नई टंकियां बनाने के साथ नल कनेक्शन और पानी की मीटरिंग करना थी। कुछ पुरानी टंकियों का काम भी किया जाना था।

मौजूदा स्थिति में अब भी 10 टंकियां शुरू नहीं हो पाई हैं। वहीं 17 जो शुरू हुई हैं, उनमें भी 6 से शत-प्रतिशत सप्लाय नहीं हो पाई है। 1100 में से 100 किमी पाइप लाइन, 16 हजार घरों में कनेक्शन सहित करीब 20 फीसदी काम बचा है।

जो टंकियां बन गई, उनके इंटर कनेक्शन बाकी हैं

कुछ टंकियां पूरी बन गई हैं, लेकिन अभी टैंक से इंटर कनेक्शन करना बाकी है। यहां घरों में कनेक्शन भी होंगे। त्रिवेदी पार्क, गाड़ी अड्‌डा, गांधी नगर, बाणगंगा आदि क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। इसके अलावा कुछ और क्षेत्रों में छोटे काम बाकी हैं।

30 में से 14 हजार घरों में ही हो पाए नल के कनेक्शन
कंपनी को 30 हजार घरों में कनेक्शन भी करना हैं। इनमें से 14 हजार कनेक्शन ही हो पाए हैं। 16 हजार कनेक्शन होना बाकी हैं। वहीं इनमें मीटरिंग का काम भी होगा। जिस रफ्तार से काम चल रहा है, उससे लगता नहीं कि आगामी तीन माह में पूरा हो पाएगा।

पहले सितंबर तक मांगा था एक्सटेंशन, अब दिसंबर
एलएनटी को घर-घर नल कनेक्शन, मीटरिंग और पाइप लाइन बिछाने का काम करना है। यह काम तीन साल पहले हो जाना था, पर कंपनी को दो साल का एक्सटेंशन कोरोना के बहाने मिल गया। फिर कभी बारिश तो कभी कोई और कारण से कंपनी एक्सटेंशन लेती रही। पिछली बार सितंबर तक का समय मांगा था। अब फिर से 3 माह का समय मांगा जा रहा है। देरी होने पर निगम कंपनी पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है।

पहले चरण में 27 टंकियां बन रही हैं

  • 2017 में काम शुरू हुआ
  • 2019 में पूरा होना था
  • 20 प्रतिशत फिजिकल वर्क बचा
  • 100 किमी पाइप लाइन का काम बचा
  • 27 में से 10 टंकियों से सप्लाय बाकी है
  • 50 फीसदी घरों में कनेक्शन बाकी हैं

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button