Chhattisgarh

CG NEWS: दो मोबाइल स्नेचर गिरफ्तार

दुर्ग ,11अक्टूबर। जिले के पद्मनाभपुर पुलिस ने स्कूटर से घूम-घूमकर लोगों के मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रेन में मोबाइल चोरी करने गए थे। उनका एक वीडियो किसी ने इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया। इससे उनकी पहचान हो गई। पुलिस ने तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 12 मोबाइल व एक टैब जब्त किया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दुर्ग एसपी ने बताया कि लगातार मोबाइल लूट की शिकायतें मिल रही थी। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए पद्मनाभपुर चौकी पुलिस व साइबर की टीम को मिलाकर एक विशेष टीम बनाई गई। जांच के दौरान टीम को पता चला कि यह कार्य एक ही आरोपी का है। जो कि स्कूटर से घूमने के बाहने निकलते हैं। इस दौरान जो भी सुनसान क्षेत्र में मोबाइल लेकर टहलता हुआ दिखता है उसका मोबाइल लूटकर या अन्य जगहों से चोरी करके भाग जाते हैं।

यह भीं पढ़े:-देश के 50वें सीजेआई के नाम पर आज होगा फैसला, ये हैं प्रबल दावेदार…

जांच के दौरान पता चला की चोरों का सोशलमीडिया में एक वीडियो वायर हुआ था। उसमें ये लोग मोबाइल चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसीके आधार पर पुलिस ने समीर अली उर्फ छोटू व  राहुल मेश्राम को हिरासत में लिया।  स्कूटर सीजी 07 एल 0890 में घूमने निकलते हैं और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। बीते 14 सितंबर को कलेक्टर बंगला सिविल लाईन पदमनाभपुर में और गत 7 अक्टूबर की रात 8.30 बजे कसारीडीह सांई मंदिर जाने वाले रोड में, 8 अक्टूबर को रविशंकर स्टेडियम मोड़ के पास, फारेस्ट ऑफिस के पास डॉ. आलोक दीक्षित क्लीनिक के पास पदमनाभपुर सहित दुर्ग क्षेत्र में कई जगह लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने वारदात में उपयोग की गई स्कूटी सहित 12 मोबाइल 1 टैब को जब्त किया है।

Related Articles

Back to top button