नर्मदापुरम! लूटेरों का आतंक: एक घंटे में तीन लूट, स्टेट-नेशनल हाइवे पर चाकू की नोंक पर बाइक, मोबाइल और सोने की अंगुठी छीनी

[ad_1]
नर्मदापुरम6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।
नर्मदापुरम-हरदा स्टेट हाइवे पर डोलरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को चार बदमाशों ने दो लूट की वारदात को अंजाम दिया। एक किमी के क्षेत्र में दो व्यक्तियों से लूटरों ने सोने की अंगुठी, दो मोबाइल और 5 हजार रुपए नगद उड़ा ले गए। इसके अलावा पथरौटा थाना क्षेत्र में बागदेव फारेस्ट नाका के पास बदमाशों ने चाकू की नोंक पर बाइक और मोबाइल एक युवक से लूट लिया।
डोलरिया क्षेत्र में लूट की वारदात के बाद पीड़ित थाने पहुंचे। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। इटारसी के कैलाश बिहार कॉलोनी इटारसी महिपाल सिंह और परिया के अमन कीर की अलग-अलग रिपोर्ट पर पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया। महिपाल सिंह के साथ नहर किनारे मेनरोड डाेलरिया में चार बदमाशों ने गाड़ी रोककर जेब से मोबाइल, कंधे पर ढंगा काले रंग का बैग और सोने की अंगुठी उतरवा ली। इसी प्रकार पिपरिया के अमन कीर के साथ रतवाड़ा कॉलोनी मेनरोड ग्राम रतवाड़ा में चार बदमाशों ने रास्ता रोककर मोबाइल और नगद 5 हजार रुपए छीन लिए। पिछले एक माह से डोलरिया का पुल बन्द होने है। इससे इस रास्ते पर अधिकांश टू व्हीलर वाहन चल रहे है। रात के दौरान इक्का दुक्का वाहनों का आवागमन होने से लूटरों ने गुरुवार रात को दो लूट की वारदात को अंजाम दिया।
बैतूल-औबेदुल्लागंज नेशनल-हाइवे पथरौटा थानाक्षेत्र में बागदेव फारेस्ट नाका के सामने ब्रिज के नीचे नर्मदापुरम के युवक से चाकू की नोंक पर लूट हुई। नर्मदापुरम से छिंदवाड़ा जा रहे सद्दाम नाम के युवक को बदमाशों ने रोक लिया और मोबाइल, बाइक छीन ली। घटना की सूचना मिलते ही पथरौटा पुलिस अलर्ट हुई। कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा है। जिनसे पूछताछ कर रही है।
Source link