Chhattisgarh

CG NEWS : ट्रैफिक पुलिस ने आटो चालकों को ली बैठक

भिलाई 12 जून  यातायात को सुगम बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालकों की बेैठक ली। बैठक में आटो चालको को वाहन को रोड के किनारे बेतरतीब न खडे करना एवं निर्धारित स्थान पर वाहन पार्क करने हेतु बताया गया। वहीं बिना वर्दी के वाहन न चलाने, शराब का सेवन कर वाहन न चलाने तथा क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने हेतु समझाया गया। जवाहर मार्केट ,के सामने पॉवर हॉउस रोड में नो पार्किंग में खड़े 15 ऑटो पर कार्यवाही कर स्टैंड में खड़े करने हेतु समझाईश दी गयी।

शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार एवं  सतीष ठाकुर, सतानंद विघ्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृृत्व में यातायात जोन दुर्ग में दुर्ग यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु ऑटो चालको की मीटिंग ली गई जिसमें ऑटो चालको को वाहन को रोड के किनारे बेतरतीब न खडे करने तथा निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करने हेतु बताया.

साथ ही बिना वर्दी के वाहन न चलाने, तथा सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण शराब का सेवन कर वाहन चालन तथा क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने हेतु तथा रोड में सवारी न बैठाने हेतु समझाईस दी गई और शाम को 7 बजे पावर हाउस छेत्र में जवाहर मार्केट ,के सामने पॉवर हॉउस रोड में  नो पार्किंग में खड़े 15 ऑटो पर कार्यवाही कर स्टैंड में खड़े करने हेतु समझाईश दी गयी। 

Related Articles

Back to top button