महाकाल में आराम वाले फोटो पर CM का तंज: उज्जैन महापौर से शिवराज बोले- महाकाल महाराज के बिल्कुल चरणों में ही बैठ गए थे…

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Interesting Video Of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan And Ujjain Mayor, Madhya Pradesh Latest News And Updates
उज्जैन12 मिनट पहले
उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल का हफ्तेभर पहले महाकाल गर्भगृह में पैर फैलाकर आराम से बैठने वाला फोटो सामने आया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को जब उज्जैन प्रवास पर आए तो इसी फोटो का जिक्र करते हुए उन्होंने महापौर से हंसते हुए पूछा- क्या महाकाल महाराज के बिल्कुल चरणों में ही बैठ गए थे?
इसके जवाब में महापौर ने मुस्कुराते हुए CM के सामने हाथ जोड़ दिए। इसके बाद CM ने महापौर को गले से लगा लिया। CM के मजाक पर मंत्री मोहन यादव और उनके स्वागत में आसपास खड़े दूसरे लोग खिलखिलाकर हंस दिए। ये सभी हेलिपैड पर मुख्यमंत्री को रिसीव करने पहुंचे थे।
क्या था फोटो विवाद, महापौर को मांगना पड़ी थी माफी…

गर्भगृह में जलधारी पर हाथ रखकर बैठे दिखे थे महापौर
11 सितंबर को महापौर मुकेश टटवाल का जो फोटो सामने आया था, इसमें वे गर्भगृह के अंदर शिवलिंग के पास जलधारी पर हाथ रखकर बैठे दिखे थे। महापौर मंदिर दर्शन करने गए थे, इसी दौरान पंडित जी से आशीर्वाद लेते हुए उन्होंने इस पोजिशन में फोटो क्लिक कराया था। इस तरह से फोटो क्लिक कराने पर उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया था। कांग्रेस ने महापौर के इस तरह बैठने पर सवाल खड़े किए थे।
आलोचना पर महापौर ने माफी मांगते हुए कहा था- क्या बाबा का भक्त और बच्चा होने के नाते उनकी गोद में बैठने का मेरा अधिकार नहीं है। क्या मैं मुकेश टटवाल हूं, इसलिए बुरा लग रहा है। मैंने कोई गलती नहीं की, लेकिन किसी की भावना आहत हुई है तो मैं क्षमा मांगता हूं।

सोमवार को 3 घंटे उज्जैन में रहे CM शिवराज…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार (19 सितंबर) को उज्जैन प्रवास पर रहे। CM नृसिंह घाट के पास समन्वय परिवार के आश्रम में शामिल हुए। यहां स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज की मूर्ति का अनावरण किया। CM महाकाल कॉरिडोर देखने भी पहुंचे। वे करीब 3 घंटे उज्जैन में रहे। यहां उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आकर महाकाल कॉरिडोर के फर्स्ट फेज के कामों का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री की घोषणा- हरसिद्धि मंदिर से महाकाल मार्ग का नाम संत सत्यमित्रानंद जी के नाम पर होगा
Source link