Chhattisgarh

Career Public School में दीपावली के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन

कोरबा, 21 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। दीपावली के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन आज कैरियर पब्लिक स्कूल, कोरबा में दीपावली के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के अधिकाधिक छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कक्षाओं के वर्ग वार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस क्रम में कक्षा नर्सरी से केजी 2 के बच्चों का पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित प्रतियोगिताएं रखी गई तथा कक्षा पहली से दूसरी तक के बच्चों का श्लोक उच्चारण एवं तीसरी एवं चौथी के बच्चों द्वारा दीपसज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में बड़े बच्चों के वर्ग में पांचवी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का दीपावली के अवसर पर सजावट की सामग्री,रंगोली एवं विभिन्न प्रकार के झुमरों के निर्माण संबंधी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।


अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती किरण तिवारी जी के संबोधन उपरांत हुआ।जिसमें उन्होंने बच्चों के लिए आयोजित इस के प्रति उत्साह की प्रशंसा करते हुए, दीपावली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी तथा प्रदूषण मुक्त पर्व मनाने की भी अपील की। इस दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भी सभी विद्यार्थियों को दीपावाली की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button