अलीराजपुर नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने ग्रहण किया पदभार: नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का लिया संकल्प

[ad_1]
आलीराजपुरएक घंटा पहले
आलीराजपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सेना महेश पटेल, उपाध्यक्ष साबिर बाबा और समस्त पार्षदो का शपथ विधि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मे अध्यक्ष सेना पटेल को नपा सीएमओ अमरदास सेनानी ने हस्ताक्षर कर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल, क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल, नपा के नेता प्रतिपक्ष विक्रम सेन, चुनाव प्रभारी हेमंत पाल, कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित विभिन्न समाज के प्रमुखजन, संत-गुरु और कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।
नगर पालिका परिषद मैं आयोजित शपथ विधि कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित पार्षदों का स्वागत नगर पालिका सीएमओ अमरदास सेनानी व नपा स्टाफ ने किया।कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और पार्षदो ने नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प भी लिया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा कि नगर की जनता ने हम पर विश्वास किया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। नगर के सभी वार्डों में बिना भेदभाव के विकास कार्य किए जाएंगे। नगर को स्वच्छता मे नंबर एक और सुंदर बनाया जाएगा। सभी पार्षदों को विश्वास मे लेकर नगर के विकास की इबारत लिखी जाएगी, विकास कार्यों में कोई कमी नहीं की।
Source link