जेल में दाढ़ी काटने का मामला: भोपाल से जांच करने पहुंचे जेल DIG, मुस्लिम समाज ने की कार्यवाही की मांग

[ad_1]
राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले
राजगढ़ जेल में मुस्लिम युवक की दाढ़ी काटने का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले में मंगलवार को भोपाल से जांच करने के लिए जेल के DIG एमआर पटेल राजगढ़ जेल में पहुंचे थे। जहां उन्होंने इस मामले में जांच की। इस दौरान डीआईजी से मुस्लिम समाज से जिला काजी सय्यद नाजिम अली नदवी, एहतेशाम सिद्दीकी सदर दरगाह शरीफ, पार्षद कमाल खान अहित अन्य लोग मिलकर शिकायत की है। साथ ही मामले में कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं, एहतेशाम सिद्दीकी ने कहा कि अगर कार्यवाही नहीं की गई तो जल्द ही मुस्लिम समाज द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।
हम धरना प्रदर्शन करेंगे: जिला काजी
सैय्यद नाजिम अली नदवी जिला काजी ने कहा डीआईजी से जिला जेल में मिलने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि यह जो घटना घटी है, उसका राजगढ़ जिले में ही नहीं पूरे देश में इसका अफसोस है। हम उस पर कार्यवाही को लेकर ही हम यहां पर आए थे, और इस पर कार्रवाई होना ही चाहिए। अगर कार्यवाही नहीं हुई तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। हमारी आवाज आगे तक पहुंचाएंगे।
एहतेशाम सिद्दीकी, सदर दरगाह शरीफ राजगढ़ ने कहा कि राजगढ़ में कुछ दिनों पहले जेल में जबर्दस्ती मुस्लिम युवकों की दाढ़ी काट दी गई थी। हमें ज्ञात हुआ कि यहां पर डीआईजी उस मामले को लेकर जांच के लिए आए हैं। जिसको लेकर राजगढ़ शहर का हमारा एक प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने डीआईजी के सामने बात रखी, और उनसे अपील की है की जो इस तरह की घटनाएं सामने आती है। क्या देश का कानून जिस चीज की हमें इजाजत देता है। वो जेल के अंदर आकर शून्य हो जाता है। और ऐसे अधिकारी जो नियम कानून को कुछ नही समझते है। उन पर कार्यवाही होना चाहिए। आज हमने डीआईजी के सामने जो मांग रही है। अगर वो पूरी नही होती है या इस तरह के मामले फिर सामने आए तो हम गांधीवादी तरीके के साथ जेल भरो आंदोलन भी करेंगे।
यह है मामला
दरअसल, जीरापुर में रहने वाले मुस्लिम समाज के कुछ लोगों को धारा 151 के तहत जेल भेजा गया था। जब वे राजगढ़ जेल गए तो युवक का आरोप है कि जेलर ने उनके साथ अभद्रता करते हुए जेल के अंदर बंदी की दाढ़ी काट दी। जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने ज्ञापन दिया था।
Source link