यह गलत है: जान जोखिम में डाल चार्ज कर रहे ई-रिक्शा

[ad_1]
मुरैनाएक घंटा पहले
मुरैना के जौरा कस्बे में जान जोखि में डालकर मुफ्त में ई-रिक्शा चार्ज किए जा रहे हैं। वाहन चालक अपने ई-रिक्शा को बिजली के डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स के नीचे लगे फ्यूज रॉड से चार्ज कर रहे हैं। ये लोग सीधा रॉड में तार डालते समय यह भी नहीं देख रहे हैं कि अगर तेज स्पार्किंग होती है तो वे करंट की चपेट में आ सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं उन ई-रिक्शा चालकों की जो दिन भर ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। यह लोग दिन में या रात में किसी भी समय शहर के चौराहों या गार्डन में लगे बिजली के डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में तार डालकर ई-रिक्शा को चार्ज कर लेते हैं। यह इनकी हर दिन की दिनचर्या है।
बिजली कंपनी को चपत

बिजली का डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स का फ्यूज जिससे चार्जिंग हो रहा ई-रिक्शा
जौरा कस्बे में लगभग एक सैकड़ा से अधिक ई-रिक्शा हैं और ये ई-रिक्शा इसी प्रकार से चार्ज किए जा रहे हैं। इससे बिजली कंपनी की हर माह लाखों रुपए की बिजली चोरी की जा रही है। यह बात अलग है कि कंपनी प्रबंधन ने अभी तक इन ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
जान-जोखिम में डालकर कर रहे चोरी
ये ई-रिक्शा चालक अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। ये लोग जब फ्यूज रॉड में ई-रिक्शा का चार्जर लगाते हैं तो उस समय वे चार्जर का पिन निकाल देते हैं और उसके दोनों तार करंट व न्यूटन फेस में डालते हैं। जिस समय तार डालते हैं, उस समय तेज स्पार्किंग भी होती है। सबसे खास बात यह है कि डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स के ऊपर 100 केवी के ट्रांसफार्मर लगा होता है जिसमें 11 हजार वोल्ट की लाइन जुड़ी होती है और उसके बाद एलटी लाइन जाती है। अगर उस 11 हजार वोल्ट की लाइन के सम्पर्क में कोई धोखे से भी आ जाता है तो उसका मरना लगभग निश्चित है। इस बात से शायद ये गरीब ई-रिक्शा चालक अनजान है जिसके कारण वे हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर रोजी-रोटी कमाने ई-रिक्शा चार्ज कर रहे हैं।

ई-रिक्शा
मौत पर नहीं हर्जाना, चोरी पर लगता जुर्माना
जानकारी के मुताबिक अगर कोई ई-रिक्शा चालक चोरी से उपरोक्तअनुसार ई-रिक्शा चार्ज करते समय घायल हो जाता है या फिर खत्म हो जाता है तो बिजली कंपनी उसको किसी भी प्रकार का हर्जाना नहीं देती है। वहीं दूसरी तरफ अगर कोई ई-रिक्शा चालक चोरी से ई-रिक्शा चार्ज करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ धारा 135 के तहत बिजली चोरी का केस दर्ज किया जा सकता है।
कहते हैं अधिकारी
ई-रिक्शा चोरी से चार्ज करने की शिकायतें हमें पहले भी मिल चुकी हैं। हमने कुछ पर कार्रवाई भी की है। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई चोरी से ई-रिक्शा चार्ज करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज किया जाएगा।
पीके शर्मा, महाप्रबंधक, मुरैना
Source link