हमीदिया अस्पताल में व्यवस्था में बड़ा बदलाव: मरीज की छुट्‌टी से एक दिन पहले लिखनी होंगी दवाएं, अभी छुट्‌टी के बाद 24 घंटे बाद मिल रही थीं दवाएं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Medicines Will Have To Be Written A Day Before The Patient’s Leave, Now Medicines Were Being Available After 24 Hours After The Leave

भोपाल27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मीदिया अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की वितरण व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। - Dainik Bhaskar

मीदिया अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की वितरण व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है।

हमीदिया अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की वितरण व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। नई व्यवस्था में ऐसे मरीज जिनको इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दी जा रही है, उनके लिए इलाज करने वाले डॉक्टर को अब एक दिन पहले ही दवाएं लिखनी होंगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि जो दवाएं उन्होंने लिखी हैं वह स्टोर में है या नहीं। अगर दवाएं स्टोर में नहीं हैं तो लोकल परचेज कर दवाएं उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करना होगा।

गाैरतलब है कि अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती होने वाले मरीजों को अस्पताल से छुट्‌टी होने के बाद सिर्फ दवाएं लेने के लिए 24 घंटे तक रोका जाता था। ऐसे में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दैनिक भास्कर ने 3 नवंबर के अंक में ‘आयुष्मान में इलाज तो फ्री, लेकिन दवाई 24 घंटे के बाद ही मिलेगी’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद हरकत में आए हमीदिया अस्पताल प्रशासन ने दवा वितरण व्यवस्था में एक के बाद एक तीन परिवर्तन किए हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button