विरोध प्रदर्शन: फिल्म प्रसारण होने से पहले किरदारों के पहनावे को बदलने की उठाई मांग

[ad_1]
गुना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फिल्म आदिपुरुष में किरदारों के पहनावे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने सचिव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली के नाम गुना कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। हाल ही में आदि पुरुष मूवी का टीजर यूट्यूब एवं सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, जिसमें निर्माणाधीन मूवी के किरदारों का पहनावा धर्म सम्मत नहीं है, इस कारण सनातन धर्म प्रेमी बंधुओं एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद में रोष व्याप्त है।
धर्म प्रेमी बंधुओं में फिल्म के किरदारों के पहनावे को लेकर भारी रोष है व आघात पहुंचा है फिल्म प्रसारण होने से पहले किरदारों के पहनावे को शीघ्र बदला जाए। धर्म शास्त्रों के अनुसार किरदारों के पहनावे को बदलकर फिल्मांकन कर प्रसारित करने की मांग की गई है। बिना संशोधन किए फिल्म मूवी प्रसारित होती है तो अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद एवं सनातन धर्म प्रेमी इसका घोर विरोध करेंगे।
इसलिए फिल्म के किरदारों के पहनावे को बदलकर धर्म शास्त्रों श्री रामचरितमानस एवं अन्य शास्त्रों का ज्ञान अध्ययन करने के बाद ही वर्तमान मूवी के पहनावे में बदलाव कर सिनेमाघरों व अन्य सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाए। जिससे किसी भी की धार्मिकभावनाएं आहत ना हो, बिना पहनावे को बदले हुए फिल्म रिलीज की जाती है तो अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद सनातन धर्म प्रेमी बंधुओं की भावनाएं आहत होंगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं फिल्म निर्माताओं की होगी।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, निशांत शर्मा, हरिप्रसाद शर्मा, हिमांशु शर्मा, ध्रुव पाराशर, उमेश भार्गव, हार्दिक शर्मा, अर्पित शर्मा, शिवांशु शर्मा, विशाल शर्मा व अन्य ब्राह्मण बंधु शामिल रहे।
Source link